Wednesday, January 13, 2021

👺 *समस्या A Problem* 👻

👺 *समस्या A Problem* 👻

♻ *एक नजरिया New Angle :Prospective n Mindset-23*♻
समस्या खड़ी हो, तो हमारी दो तरह की प्रतिक्रियाएं होती हैं- उससे लड़ना या उससे भागना। इसे मनोविज्ञान में *‘फाइट ऑर फ्लाइट रिस्पॉन्स’* कहते हैं। एक तीसरा भी रिस्पॉन्स है और वही समस्या का समाधान कर सकता है। यह रिस्पॉन्स है, *समस्या की जड़ तक जाना।*
चीनी दार्शनिक कन्फ्यूशियस ने एक बूढ़े व्यक्ति को एक विकराल जलप्रपात में छलांग लगाते हुए देखा, और फिर सौ मीटर की दूरी पर वह सकुशल बाहर निकल आया और गुनगुनाते हुए चल पड़ा। कन्फ्यूशियस के पूछने पर उसने कहा, मैं पानी की गति के साथ दोस्ती करता हूं। मैं उसमें कूद जाता हूं और फिर उसी गति के साथ पानी मुझे बाहर फेंक देता है। *मैं जीवन को अपने हिसाब से नहीं बदलता, अपने आप को जीवन के हिसाब से बदलता हूं।* बुज़ुर्ग सैय्यद सूफी कहते हैं कि समस्या को समस्या मत कहो। समस्या एक स्थिति है। वह किन्हीं कारणों से आई है। उन कारणों को समझो। न तो लड़ो, न भागो, वरन जागो। समस्या जीवन का हिस्सा है या कहें कि जीने का ही दूसरा नाम है। समस्याओं से ही तो जीवन आगे बढ़ता है। यह हमारी रचनात्मक शक्ति विकसित करता है। आपकी समस्या अलग-थलग नहीं है। समस्याओं का जो विराट जाल है, उसी का हिस्सा है। इसलिए उसे पूरे जाल से तोड़कर आप सुलझा नहीं सकते। यदि कोई परीक्षा में फेल हुआ है, तो उसके पीछे अनेक कारणों का सिलसिला है। उन्हें समझे बगैर आप उपाय नहीं ढूंढ़ सकते। तीसरी बात, सभी समस्याओं के मूल में एक ही समस्या है, अहंकार। जीवन को जानना है , तो अहंकार को हटाकर सीधे समझें, उत्तर अवश्य मिलेगा। एक बात याद रखिये क्रिएटर जो आपको और आपकी समस्याओं को पैदा करता है आपका मित्र है, शत्रु नहीं। अन्यथा आपको पैदा ही न करता।
सैय्यद सूफी कहते हैं तीन कुल हैं
*कुल-हुअल्लाहो अहद, कुल-आउज़्बेरबिल ्फलक, कुल-अउज़्बेरब्बिन्नास* इनका पाठ और इनका भावार्थ भवसागर को पार लगाने और गलतफहमियों से बचने का मुख मार्ग  है, और हमे उन वास्तविकताओं से अवगत करता है की समस्यों और उनके समाधान का कर्ताधर्ता कौन है

🔜🔙
                ✳ -23-✳
📳Thursday -22Feb -2018📳
📞 *9838658933*  को अपने कानटेक्ट लिस्ट मे सेव करे
📩और हमे मैसेज करे *‘‘हाॅ मै हॅॅू ड्रीम चेजर’’*
💾plz save our  no n send message
*📩"Yes I am a dream chaser"*
™zainul.abdin.initiative
©messagenmindset.blogspot.com
®19career@india.com
🐤twitter.com/19_career

इंजिन और डिब्बे

🚂 *इंजिन और डिब्बे* 🚉
*Connection the Joint* p-2

*Positive attitude*

एक घर के पास काफी दिन से एक बड़ी इमारत का काम चल रहा था।
वहां रोज मजदूरों के छोटे-छोटे बच्चे एक दूसरे की शर्ट पकडकर रेल-रेल का खेल खेलते थे।

*रोज कोई बच्चा इंजिन बनता और बाकी बच्चे डिब्बे बनते थे...*

*इंजिन और डिब्बे वाले बच्चे रोज बदल  जाते,*
पर...

केवल चङ्ङी पहना एक छोटा बच्चा हाथ में रखा कपड़ा घुमाते हुए रोज गार्ड बनता था।

*एक दिन मैंने देखा कि* ...

उन बच्चों को खेलते हुए रोज़ देखने वाले एक व्यक्ति ने कौतुहल से गार्ड बनने वाले बच्चे को पास बुलाकर पूछा....

*"बच्चे, तुम रोज़ गार्ड बनते हो। तुम्हें कभी इंजिन, कभी डिब्बा बनने की इच्छा नहीं होती?"*

इस पर वो बच्चा बोला...
*"बाबूजी, मेरे पास पहनने के लिए कोई शर्ट नहीं है। तो मेरे पीछे वाले बच्चे मुझे कैसे पकड़ेंगे... और मेरे पीछे कौन खड़ा रहेगा....?*
*इसीलिए मैं रोज गार्ड बनकर ही खेल में हिस्सा लेता हूँ।*

*"ये बोलते समय मुझे उसकी आँखों में पानी दिखाई दिया।*

*आज वो बच्चा मुझे जीवन का एक बड़ा पाठ पढ़ा गया...*

*अपना जीवन कभी भी परिपूर्ण नहीं होता। उसमें कोई न कोई कमी जरुर रहेगी....*

वो बच्चा माँ-बाप से ग़ुस्सा होकर रोते हुए बैठ सकता था। परन्तु ऐसा न करते हुए उसने परिस्थितियों का समाधान ढूंढा।

*हम कितना रोते हैं?*
कभी अपने *साँवले रंग* के लिए, कभी *छोटे क़द* के लिए,
कभी पड़ौसी की *बडी कार,*
कभी पड़ोसन के *गले का हार,* कभी अपने *कम मार्क्स,*
कभी *अंग्रेज़ी,*
कभी *पर्सनालिटी,*
कभी *नौकरी की मार*
तो कभी *धंदे में मार*...
हमें इससे बाहर आना पड़ता है....
*ये जीवन है... इसे ऐसे ही जीना पड़ता है।*
 *चील की ऊँची उड़ान देखकर चिड़िया कभी डिप्रेशन में नहीं आती,*
*वो अपने आस्तित्व में मस्त रहती है,*
*मगर इंसान, इंसान की ऊँची उड़ान देखकर बहुत जल्दी चिंता में आ जाते हैं।*
*तुलना से बचें और खुश रहें ।*
*ना किसी से ईर्ष्या, ना किसी से कोई होड़..!!!*
*मेरी अपनी हैं मंजिलें, मेरी अपनी दौड़..!!!*
            ☀
       🐾 🐾   
*"परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,*
*समस्या इस लिए बनती है, क्योंकि हमें उन परिस्थितियों से लड़ना नहीं आता।"*
                ¸.•*""*•.¸
           🌹🎁🌹🎁🌹
     *"सदा मुस्कुराते रहिये"*


 *An other Way- the Only Way*-2
   *9838658933*
*Motivation Guru*
शायद सच्चाई पर आधारित...