Wednesday, June 8, 2016

कम आबादी का डर :FEAR OF POPULATION

कम आबादी का डर
============
तमिलनाडु में मुस्लिम पापुलेशन 6 प्रतिशत है जबकि यूपी बिहार में मुस्लिम आबादी वहां से लगभग तीन गुना ज़्यादा है
जो लोग यूपी और बिहार के मुसलमानो को कम आबादी का डर दिखा कर डराते हैं उन्हें तमिलनाडु के मुसलमानो से सीखना चाहिए जिन्होंने अपनी पॉलिटिकल पार्टी से पॉलिटिकल प्रेशर बना रखा है चाहे sdpi, iuml या mmk हो ये तीनो मुस्लिम पॉलिटिकल पार्टी तमिलनाडु में एक्टिव सियासत करती हैं !
पालीटिकल पार्टी के साथ साथ अपनी यूनिवर्सिटी मेडिकल कालेज इंजिनियरिंग कालेज के अलावा अपने पार्क अपने माॅल भी चला रहें हैं । जिस कौम के सरमायादार (पैसे वाले) अपनी कौम की फलाह बयबूद के लिये कोशिश नहीं करते उन्हें तौबा अस्तगफार में अपना ज्यादा गुजारना चाहिये,,,,क्योकी कल आखिरत में कौम की पस्ती और जेहालत के लिये वही जिम्मेदार टहराये जायेंगें।
किसी भी काम के लिए तादाद की नहीं हिम्मत की ज़रूरत होती है !

messagesnmindset.blogspot.in

No comments:

Post a Comment